रिश्ते..!!


मैं परेशान था..हैरान था!! मुझे मेरे कदमों की आहट सुनाई नही देती थी? क्यूंकी मेरे पैर नही है..!! मुझे हक़ीक़त बाबा ने बताया की यही कोई 2-3 साल पहले, ज़िंदगी से गिरकर मैने अपने पैर गवाँ दिए थे|

हाँ..याद है मुझे भी..!!

काफ़ी दिन बेहोश रहा, और जब होश आया तो अश्कों के अस्पताल में पड़ा हुआ था. सरकारी अस्पताल था तो इलाज भी बेकार ही रहा| दर्द का इंफेक्शन लग चुका था| जब देखो नर्स आकर एक नींद का इनजेकशन लगा जाया करती और मैं फिर कुछ पल सुकून के काट लिया करता|

उसके बाद माज़ी* चाचा मुझे अपने साथ लेआए और अब मैं उनके साथ ही रहता हूँ|

मैं देखता था की माज़ी चाचा के कोई दोस्त हैं...मुस्तक़बिल*! अक्सर उनसे मिलने आया करते हैं| मुस्तक़बिल देखने मे जितने सुंदर हैं माज़ी चाचा उतने ही बदसूरत पर दोनो हैं काफ़ी गहरे दोस्त|

एक रोज़...

उन दोनो की किसी बात पर झड़प हो गयी और मुस्तक़बिल गुस्से में चले गये| मैं अपनी हिम्मत की व्हीलचेयर चलाता हुआ माज़ी चाचा के पास आया और उनसे पूछ ही डाला| सुनकर हैरानी हुई की मुस्तक़बिल, मुझे अपने साथ लेजाना चाहते हैं..!! हक़ीक़त बाबा की भी मंज़ूरी ले ली है उन्होने और आज नही तो कल मुझे उनके पास जाना ही होगा. माज़ी चाचा की आँखें हमेशा की तरह भरी हुई हैं. वो मुझसे बेहद प्यार करते हैं..!!

सुनने मे आया है की मुस्तक़बिल का आलीशान महल है और महल की दीवारों पर कई कोसों* के रंग चड़े हैं. काफ़ी नौकर-चाकर और गाड़ियाँ भी है!! माज़ी चाचा ने बताया की उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम है उम्मीद.!! मुस्तक़बिल मेरी शादी उससे करना चाहते हैं. लाचार हूँ तो वो चाहते हैं की अब उनके घर में ही रहूं.

माज़ी चाचा बहुत दुखी हैं...और मैं भी..!!

उम्मीद बहुत खूबसूरत है. मेरा पूरा ख़याल रखती है. आज उससे शादी हुए पुर 7 महीने बीत चुके हैं. मुस्तक़बिल भी आज कल काफ़ी व्यस्त रहते हैं|

कल माज़ी चाचा भी मिलने आए. बहुत अश्चर्य हुआ यह देख, की उनकी शक्ल अब बदलने लगी है....वह सुंदर होते जा रहें हैं और खुश भी रहने लगे हैं..!!

अच्छा लगा.

मैं आज खुश हूँ पर उम्मीद कभी कभी उदास हो जाती है. मैं समझता हूँ उसकी परेशानी! वो कभी माँ नही बन सकती..!! पर मैं उसे अब हर हाल में खुश देखना चाहता हूँ. आज हम दोनो ने मिलकर एक फ़ैसला किया है. हम एक सपने को गोद ले लेंगे और हक़ीक़त बाबा भी इस बात पर राज़ी हैं और कहते हैं...की वो सपना एक दिन बड़ा होकर बिल्कुल उनके जैसा बनेगा|

मैं आज सोचता हूँ कि क्या हुआ जो मैं चल नही सकता, मेरे साथ इतने सारे रिश्ते जुड़े हैं जो मेरा ध्यान रखते हैं|

मुझे पैरों की ज़रूरत ही क्या है!!
...........................
माज़ी -- Past
मुस्तक़बिल -- Future
कोसों -- Rainbows

इमली के गोले..!!



शफक की चादर ओड़े हुए वह पार्क और वहां पानी की बौछारों में खेलते बच्चे| कितना मुश्किल था खुद को रोक पाना पर अब बड़ा होगया हूँ न| ऐसे जाकर उन बौछारों में खेलूँगा तो लोग क्या सोचेंगे| रात के आने का वक़्त था और ऊपर से जाते ऐरोप्लेंस की बतियाँ भी जल चुकी थी..

भागूं ऐरोप्लेंस के पीछे?
जैसे बचपन में भागता था?
पर अब बड़ा होगया हूँ अजीब लगेगा..!!

अन्दर से एक आवाज़ आई. "की जा न ...लोगों की परवाह क्यूँ करता है? यह पल तेरा है, इसपर तेरा अधिकार है, तुम्हे किसीको जवाब नहीं देना, जा खेल ले जो होगा देखेंगे..!!"

पर!! अजीब लगेगा..लोग क्या सोचेंगे, कपडे खराब होजाएंगे, मोबाइल फ़ोन और पर्स सब बेकार. कितनी जंजीरें हैं पैरों में..!!

शाम भी मुस्कुरा रही थी और जाने को थी, हाथ हिलाते हुए बोली कल फिर आउंगी, कल कोई बहाना नहीं चलेगा, जी भरकर खेलेंगे..वो गयी तो खुद पर हँसा पडा| कैसे कैसे दोस्त बना लेता हूँ मैं भी!!

आज फिर शाम आई थी मेरे घर मुझे बुलाने केलिए, मैंने किसी से कहलवा दिया, की मैं घर पर नहीं हूँ..!! वो गयी तो मेरा बचपन मुझसे मिलने आगया,  कुछ देर बैठा, और इससे पहले वह कुछ बोलता मेरे मुह से निकल गया "आज बहुत काम है!". उसने कुछ जेब से निकाला था, वह फिर से रख लिया, हसकर बोला "जाता हूँ शाम इंतज़ार कर रही है. कह रही थी की तुमने किसी से झूठ बुलवा दिया की तुम घर पर नहीं हो. उसे लगा की अगर मैं जाकर तुम्हे बुलाऊंगा तो तुम आजाओगे." यह कह कर वह चला गया और मैंने भी नहीं रोका उसे. मुझे पता था की उसने अपनी जेब से क्या निकाला था, वह पांच रुपे की पॉकेट मनी जो उसे हर हफ्ते मिलती है. शायद कहना चाह रहा था की "चल! चल के इमली के गोले खाते हैं|"

पागल है. पता भी है उसे, की इमली के गोले कितने खराब होते हैं? अरे पेट खराब होसकता है, इन्फेक्शन लग सकता है, अल्सर हो सकता है!!

मैं यह सब क्या सोच रहा हूँ?? यह सब मुझे किसने सिखा दिया? मैं इतना डरने क्यूँ लगा हूँ? खिड़की के पास जाकर देखा तो बचपन और शाम एक परचूने की दूकान के सामने खड़े इमली खा रहे थे. झगड़ भी रहे थे की किसके पास ज्यादा है. मुझे भी इमली खानी थी पर उससे भी ज्यादा मन तो झगड़ने का था की दुसरे की इमली भी मुझे मिल जाए, आखिर पांच रुपे मेरे हैं!!  आज चला जाता हूँ मन की कर लेता हूँ , कभी कभी तो मन की कर सकते है ना? बस मन में ठान लिया की आज कुछ नहीं सोचूंगा, इमली खाऊँगा पानी की बोछारों में खेलूँगा जी भरकर. तभी किसी आवाज़ ने पीठ थप-थपाई..पीछे मुड कर देखा तो किसी का फ़ोन आरहा था. हसता हुआ फ़ोन उठाने चल पड़ा. मन खुश था की एक दिन तो मन की करूँगा आखिर मुझे किसी को जवाब नहीं देना!

माँ का फ़ोन था! कह रहीं थी "बेटा! इमली वाला घर के बाहर आया है,  खाने का बहुत मन है, तू इजाज़त दे तो थोडी सी लेलूं?"

बिना कुछ सोचे मुह से निकल पडा ..."नहीं माँ! डॉक्टर ने मना किया है ना? पेट खराब हो जायेगा, इन्फेक्शन लग जायेगा, अल्सर हो जायेगा.........."
..........................................
Copyright @ Meri Kuch Kahaaniyan | Floral Day theme designed by SimplyWP | Bloggerized by GirlyBlogger