Sunday,Apr
Sunday,Apr

Missed Call

उसके एक मिस्ड कॉल का मतलब होता था, जल्दी कॉल करो,
मेरे दो मिस्ड कॉल का मतलब...
अभी नहीं कर सकता, कोई है। 
आज पंद्रह सालों बाद,
जब मैंने उसके नंबर पर कॉल किया,
किसी ने फ़ोन उठाया,
मैंने उसका नाम लेके पूछा 
क्या वो है? क्या मैं बात कर सकता हूँ उनसे?
उन्होंने बताया की उसको गुज़रे हुए चार साल हो चुके हैं। 
उन्होंने पूछा आप कौन?
मैंने कहा, मेरे नंबर पर मिस्ड कॉल आया था। 
उन्होंने कहा... कब???

मैंने कहा.... चार साल पहले।

No comments:

Copyright @ Meri Kuch Kahaaniyan | Floral Day theme designed by SimplyWP | Bloggerized by GirlyBlogger